:: डोंगरे महाराज के शिष्य पं. श्याम स्वरूप मनावत के श्रीमुख से होगी कथामृत वर्षा ::
इन्दौर (ईएमएस)। ऑल इंडिया मूवमेंट फॉर सेवा ‘एम्स’ के तत्वावधान में विक्रम टॉवर के पीछे, जानकी नगर स्थित पंचवटी उद्यान पर 10 से 16 जनवरी तक अवंतिका धाम के प्रख्यात मानस मर्मज्ञ पं. श्याम स्वरूप मनावत के श्रीमुख से सात दिवसीय श्रीराम कथा का दिव्य आयोजन एम फॉर सेवा के स्वामी ऐश्वर्यानंद सरस्वती के सान्निध्य में किया जाएगा।
आयोजन समिति के बाबूलाल अग्रवाल, अजय केडिया एवं राजेश सिंघल ने बताया कि पं. मनावत ने संतश्री डोंगरे महाराज से प्रभावित होकर प्रवचनों के माध्यम से समाज जागरण का संकल्प किया है। देश के अनेक तीर्थों एवं शहरों में बड़े मंचों से उनकी कथाएं हो चुकी हैं। अब मलमास (संक्रांति पर्व) के उपलक्ष्य में उनके श्रीमुख से प्रतिदिन दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न समितियों में अमितसिंह गौतम, सुनील मालवीय एवं सुनील डेकोरा को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। कार्यक्रम सबके लिए खुला है। देश के अनेक प्रमुख उद्योगपति एवं अन्य हस्तियां भी इस दौरान आमंत्रित की गई हैं। रविवार 30 दिसंबर को कथा स्थल का भूमिपूजन होगा। गुरूवार 10 जनवरी को भव्य शोभायात्रा के साथ श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ होगा। उसके पूर्व जानकी नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में घर-घर निमंत्रण देने का अभियान चलाया जाएगा।
उमेश/पीएम/12 दिसम्बर 2018