– बीएमडब्लू से मर्सेडीज तक सूची में हैं शामिल
नई दिल्ली (ईएमएस)। इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनैंशल सर्विसेज (आईएल एंड एफएस ) ने 36 लग्जरी कारों की नीलामी करने की तैयारी कर ली है। इन कारों में बीएमडब्लू से लेकर ऑडी, मर्सेडीज़ बेंज़ और जगुआर जैसे कई लग्जरी ब्रैंड्स की गाड़ियां शामिल हैं। ये वे गाड़ियां हैं जिनका इस्तेमाल आईएल एंड एफएस ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के शीर्ष प्रबंधकों ने किया। गाड़ियों के इस बेड़े की कीमत 9 करोड़ के आसपास है और इनकी नीलामी दिल्ली और मुंबई में होगी। गौरतलब है कि ये कारें उन 72 लग्जरी कारों का हिस्सा है, जिनकी नीलामी की जानी है। पहली 36 कारों के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर है। नीलाम की जाने वाली गाड़ियों में सबसे महंगी गाड़ी मर्सेडीज़ की दो कारें जीएलएस 350डी हैं, जिनकी कीमत 54 लाख और 51 लाख रखी गई है। वहीं इन दोनों कारों की औसतन कीमत 24 लाख से ऊपर है। नीलाम किए जाने वाले वाहनों में ज्यादातर वाहन तीन साल पुराने भी नहीं है और उनमें से कई 2017 में खरीदे गए हैं।
सतीश मोरे/14दिसंबर