मध्यप्रदेश के छोटे से जिले हरदा के रहने वाले एक युवा हेमंत मोराने कम्प्यूटर आपरेटर का कार्य करते है। कुछ समय पहले उन्हे अपने मित्र के जरियें डायेक्ट सैंलिंग बिजनेश के बारे में पता चला जिसमें उन्होंनें अपने पार्ट टाईम में कार्य कर आयुर्वेद एवं हेल्थकेयर के बारे में लोगों को अपने जाननें वालों को बताया जिसमें उन्हे अच्छी सफलता हासिल की। वह डायरेक्ट सैलिंग बिजनेश के जरिये आयुर्वेद एवं हेल्थकेयर पर जागरूकता का कार्य करते रहते है। वह जिले में कम्प्यूटर आपरेटर का कार्य करते है। इसके साथ ही वह एक निजी कंपनी के हेल्थ और वेलनेश के विषय पर गांव तथा शहर के लोगो को जागरूक करने का कार्य भी करते है। लोगो को स्वस्थ के बारे में एवम तरह तरह की बीमारियों से बचने के उपाय बता कर हेल्थकेयर पर जागरूकता का कार्य करते है। इसी के तहत उन्हे कंपनी के ऑफर के तहत मुंबई दर्शन के साथ ही मुम्बई के होटल ताज लैंड्स एन्ड में डिनर का अवसर प्राप्त हुआ है। जिसमें आने जाने का किराया भी बिलकुल फ्री होगा। उनकी इस उपलब्धि पर कंपनी के अधिकारियों ने उन्हे सर्टिफिकेट दिया गया। जब यह बात उनके परिवार वालों एवं जानपहचान वालों को पता चली तो ढेर सारी शुभकामनाएं आने लगी। उनके पार्टनर एवं मित्र शुभम जाधव सर ने बताया की डायरेक्ट सैलिंग बिजनेश में एलिमेंट एवं ऑन एण्ड ऑन के आयुर्वेद और आयुष मंत्रालय भारत सरकार से प्रमाणित हेल्थकेयर तथा स्वथ्य के बारे में लोगेां को टीम फोर्स के द्वारा जागरूक करने का कार्य किया जाता है। जिसमें मध्यप्रदेश से बहुत से लोगों को चयन मुबंई दर्शन एवं होटल ताज डिनर में किया गया है। जिसमें हेमंत ने सफलता हासिल की है।