‘‘सत्यमेव जयते देश के वर्तमान हालात दिखाती है‘‘: जॉन अब्राहम

मिलाप ज़वेरी की फिल्म ‘सत्यमेव जयते‘ एक निर्मम हत्यारे की कहानी है जो शहर में खुला घूम रहा है। उसके शिकार होने वाले लोगों में दो बातें समान हैं – पहली तो यह कि वो सारे पुलिसवाले हैं और दूसरी यह कि वो सभी भ्रष्ट हैं। इस थ्रिलर फिल्म में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी लीड भूमिकाओं में हैं और नवोदित अभिनेत्री आयशा शर्मा ने भी महत्वपूर्ण रोल निभाया है। ज़ी सिनेमा पर इस शनिवार 15 दिसंबर को रात 9 बजे फिल्म ‘सत्यमेव जयते‘ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है। इस मौके पर जॉन अब्राहम ने फिल्म में अपने रोल के बारे में बताया

‘सत्यमेव जयते बड़े अपरिचित अंदाज में दर्शकों को प्रेरित करती है। यह आज के एक एंग्री यंग मैन की कहानी है जो सवाल उठाता है कि आखिर हमारे देश में क्या हो रहा है? आप औरतों, बच्चों और जानवरों की तरफ देखिए … क्या हो रहा है? यह समाज पतन की ओर जा रहा है। फिल्म में हमने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए एक व्यावसायिक नजरिया पेश किया है। लोग मुझसे पूछते हैं कि ‘सत्यमेव जयते‘ क्या करेगी? मैं कहता हूं कि यह सिर्फ आपका मनोरंजन करेगी। हम कोई बड़े दावे नहीं करते, बस लोगांे का मनोरंजन करना चाहते हैं।पर।