इंदौर,: ग्लोबल हॉस्पिटल्स मुंबई ने इंदौर के अग्रणी हेल्थकेयर प्रदाताओं में से एक एप्पल हॉस्पिटल्स के साथ गठबंधन की घोषणा की है। इस पहल का लक्ष्य लिवर से संबंधित रोगों, एचपीबी और लिवर कैंसर से संबद्ध सुपर स्पेशियल्टी सेवाओं को इंदौर में उपलब्ध कराना है। इस पहल के एक हिस्से के तौर पर, ग्लोबल हॉस्पिटल्स, मुंबई के हीपैटोलॉजी और लिवर एक्सपर्ट एप्पल हॉस्पिटल आकर अपनी विशेषज्ञता मुहैया करायेंगे और लिवर रोगियों का उपचार करेंगे।
इंदौर मध्य भारत का बड़ा केन्द्र है और कई मरीज यहां यात्रा करके डॉक्टरों से इलाज कराने आते हैं। इंदौर में इस गठबंधन से रोगियों को बहुत सुविधा होगी, खासकर उत्तर भारत के लोगों को, क्योंकि उनका उपचार अपने घर से निकट हो सकेगा। एप्पल हॉस्पिटल शहर में रोगी की देखभाल और क्लिनिकल उत्कृष्टता में प्रख्यात अस्पतालों में से एक है। हालांकि, इंदौर में उच्च स्तर के लिवर रोगों पर विशेषज्ञता की उपलब्धता अपर्याप्त है। इस गठबंधन से लिवर रोगों से संबधित जटिल समस्याओं के उपचार में मदद मिलेगी।