लोकसभा चुनाव में मोदी के नेतृत्व में उतरेगा राजग : पीके

पटना 14 दिसंबर (वार्ता) जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही उतरेगा क्योंकि वह आज भी देश में सबसे लोकप्रिय नेता हैं।

राजनीति में पीके के नाम से चर्चित जानेमाने चुनावी रणनीतिकार श्री किशोर ने जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी संभालने के बाद पहली बार यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी देश में सबसे लोकप्रिय नेता हैं। होने वाले लोकसभा चुनाव में राजग उनके ही (श्री मोदी) नेतृत्व में उतरेगा और यह पांच माह बाद जनता तय करेगी कि देश में श्री मोदी का करिश्मा बरकरार है या नहीं।
जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राम मंदिर के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ा था। इसके बावजूद भाजपा सत्ता में आयी। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का क्या मुद्दा होगा यह तो वही बता सकती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू दो अलग-अलग पार्टियां हैं। उन्होंने कहा, “कुछ मुद्दों पर हमारी एक राय होती है इसलिये हम घटक दल हैं लेकिन कुछ मुद्दों पर हमारी राय एकदम अलग है इसलिये हम अलग राजनीतिक दल हैं।”
उपाध्याय सूरज
रमेश
जारी (वार्ता)