(इन्दौर) एमरल्ड में राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप आज से –

:: देश के ख्यात शूटर जीतू राय करेंगे शुभारंभ ::
इन्दौर (ईएमएस)। एमरल्ड हाईटस इंटरनेशनल स्कूल की मेजबानी में एस.जी.एफ.आई की 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप का आगाज शनिवार 15 दिसंबर से हो रहा है। इस स्पर्धा में कई जूनियर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शिरकत कर रहे है।
एमरल्ड के प्राचार्य सिद्धार्थ सिंह ने बताया की इस स्पर्धा का शुभारंभ सुबह 10 बजे पद्मश्री जीतू राय करेंगे। यह सितारा निशनेबाज पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के साथ अनेक अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश का नाम गौरवान्वित कर चुका है। अब वह एमरल्ड में जूनियर खिलाड़ि‍यों का उत्साह बढ़ाने के लिए आ रहे है। शुभारंभ समारोह के दौरान मार्च-पास्ट के साथ ही अनेक साहसीक व रोमांचक प्रस्तुतियां भी होगी। देशभर से अब तक इस स्पर्धा में 1000 खिलाड़‍ियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके है। मुकाबलों की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी। 19 दिसंबर तक चलने वाली इस स्पर्धा में 14, 17 व 19 वर्ष आयु समूह में मुकाबले होंगे। यह स्पर्धा बालक के साथ ही बालिका वर्ग में भी आयोजित की जा रही है। स्पर्धा के एक दिन पूर्व ही अधिकांश खिलाड़ी इंदौर पहुंच गए और एमरल्ड की 60 लेन की रेंज में कड़ा अभ्यास भी किया। आई.एस.एस.एफ. ने इस स्पर्धा के लिए विरन भट को चीफ क्लासीफिकेशन नियुक्त किया है। साथ ही धीरज सिंह, जितेश कदम, स्नेहल कदम, डी.के. शुक्ला व राकेश गुप्ता भी स्पर्धा को संचालित करेंगे। शैलेन्द्र शर्मा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इस स्पर्धा के लिए शूटिंग रेंज को विशेष रूप से संवारा गया है। 64 खिलाड़‍ियों का चयन इसी स्पर्धा के आधार पर भारत सरकार की खेलों इंडिया योजना के तहत किया जाएगा। बाहर से आने वाले सभी खिलाड़‍ियों को उच्च स्तर की सुविधाएं दी गई है।
उमेश/पीएम/14 दिसम्बर 2018