(नई दिल्ली) फेसबुक पर दोस्ती करके महिला से 7 लाख रु की ठगी 

दिल्ली (ईएमएस)। फेसबुक पर एक असिस्टेंट इंजीनियर से दोस्ती कर करीब 7 लाख रुपये ठगने वाले बदमाश को पुलिस की साइबर सेल ने मोहन गार्डन इलाके में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को स्कॉटलैंड का निवासी बताया था। पुलिस के अनुसार, पीड़िता मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली है। वह फिलहाल पंजाब की एक ऑटोमोबाइल कंपनी में असिस्टेंट इंजीनियर है। उसके पास बीते जुलाई में फेसबुक पर खुद को स्कॉटलैंड का निवासी बताते हुए जॉन हैरी नामक शख्स की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। इसके बाद दोनों के बीच काफी दिनों तक बातचीत होती रही। बातचीत के दौरान आरोपी ने पीड़िता को कुछ महंगे गिफ्ट भेजने की बात कही। फिर कुछ दिन बाद पीड़िता के पास एक कॉल आया। कॉलर ने गिफ्ट देने के बदले उसका टैक्स मांगा। पीड़िता ने कॉलर द्वारा मांगने पर उसे 35 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन कई दिन के बाद भी कोई गिफ्ट नहीं आया। पीड़िता ने जब आरोपी से एक दिन गिफ्ट के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह उससे मिलने के लिए भारत आ रहा है। विश्वास दिलाने के लिए आरोपी ने टिकट की फोटो पीड़िता को भेजी। कुछ दिन पहले पीड़िता के पास मुंबई एयरपोर्ट से कॉल आया कि आपका कोई जानकार जॉन हैरी आया है। इसके पास करीब 50 हजार पाउंड है। इसे बदलने के लिए आपको रकम जमा करानी होगी, तभी वह दिल्ली जा पाएगा। इस तरह से आरोपी ने एक बार फिर से रकम ऐंठ ली और दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने की बात कहते हुए दोबारा रकम मांगने लगा। इस पर पीड़िता को शक हुआ कि इस शख्स ने उससे करीब सात लाख ऐंठ लिए हैं। इसी दौरान अचानक आरोपी ने पीड़ित को फोन कर यह कहा कि यहां की सिक्योरिटी एजेंसी उसे वापस उसके देश भेज रही है। इसके बाद उसने फोन काट दिया। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई। साथ ही, पुलिस को आरोपी का मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर भी दिया। इसकी मदद से पुलिस ने जांच के बाद शनिवार को आरोपी को मोहन गार्डन इलाके धर दबोचा। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर साइबर ठगी के इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस की मानें तो गिरोह में कई महिलाएं भी शामिल हैं।
झा /देवन्द्र/ईएमएस/17/दिसंबर/२०१८