(गाजियाबाद) पेड़ कटने से हाईवे पर 8 किलोमीटर जाम 

गाजियाबाद (ईएमएस । गाज़ियाबाद के दुहाई बस स्टाप पर बरगद का पेड़ काटने के चलते नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया। सुबह आठ बजे से लगा जाम देर रात तक जारी रहा। आठ किलोमीटर लंबे जाम के चलते सड़क पर वाहन रेंगते रहे। बरगद के पेड़ के चलते हाईवे चौड़ीकरण रुका हुआ था। हाई स्पीड ट्रेन के लिए मोरटा से लेकर दुहाई तक सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा हो चुका है। दुहाई बस स्टैंड पर बरगद के पेड़ के चलते सडक चौड़ीकरण का काम नहीं हो पा रहा था, जिसके कारण आए दिन सुबह-शाम भयंकर जाम लगता है। लोक निर्माण विभाग ने वन विभाग से अनुमति लेकर रविवार सुबह बरगद के पेड़ को काटने का काम शुरू किया। सुबह आठ बजे से शुरू हुआ पेड़ काटने के काम शाम तक जारी रहा। पेड़ काटने का काम सोमवार को भी जारी रहेगा। दुहाई बस स्टैंड पर जैसे ही पेड़ काटने की प्रक्रिया शुरू हुई पुलिस ने गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर वाहनों को रोक दिया। वाहनों की लाइन लगनी शुरू हो गई। दोपहर 12 बजे पुलिस ने वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया, जिसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। गाजियाबाद, राजनगर एक्सटेंशन और मेरठ की ओर मुरादनगर आयुध निर्माणी फैक्टरी गेट तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
संदीप/देवन्द्र/ईएमएस/17/दिसंबर/२०१८