(नोएडा) दूरी के हिसाब से तय होगा ग्रेनो मेट्रो का किराया

नोएडा (ईएमएस । ग्रेनो मेट्रो का किराया लखनऊ की तर्ज पर स्टेशन की दूरी के हिसाब से तय होगा। ऐसे में इस लाइन का किराया दिल्ली-एनसीआर से सस्ता हो सकता है। दिल्ली-एनसीआर में डीएमआरसी किलोमीटर के हिसाब से किराया लेती है। एनएमआरसी अधिकारियों का कहना है कि किराए की सूची लगभग फाइनल कर ली गई है। अगले सप्ताह होने वाली एनएमआरसी की बोर्ड बैठक में किराए के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी जाएगी। करीब 3 महीने पहले ही तय कर लिया गया था कि इस लाइन का किराया दिल्ली से सस्ता रखा जाएगा। इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि डीएमआरसी दिल्ली-एनसीआर में किलोमीटर के हिसाब से किराया लेता है। लखनऊ में स्टेशन की दूरी के हिसाब से किराया लिया जाता है। उदाहरण के तौर पर जिस स्टेशन से आपने सफर शुरू किया और अगले ही स्टेशन पर उतरना है तो उसके लिए 10 रुपये देने होंगे। एक या दो स्टेशन छोड़कर उतरना है तो 20 रुपये देने होंगे। सूत्रों का कहना है कि ग्रेनो मेट्रो लाइन का न्यूनतम किराया 8 से 10 और अधिकतम किराया 45 रुपये हो सकता है। हालांकि, अभी एनएमआरसी की ओर से किराया सूची जारी नहीं की गई है।
संदीप/देवन्द्र/ईएमएस/17/दिसंबर/२०१८