रायपुर, ईएमएस)। दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा फरवरी से शुरू होगी या फिर मार्च से। यह अब तक तय नहीं है। अफसर भी उलझे हैं। वह इसलिए क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मंडल के कुछ सदस्य फरवरी के आखिरी सप्ताह से परीक्षा शुरू करने के पक्ष में हैं। कुछ सदस्य फरवरी के आखिरी सप्ताह से परीक्षा शुरू करने के पक्ष में हैं। कुछ सदस्य मार्च की शुरूआत से। परीक्षा समिति की सहमति के बगैर तारीख तय नहीं हो सकती। इसलिए अब नजरें बुधवार को होने वाली परीक्षा समिति की बैठक पर टिकी हैं। पिछली बार बोर्ड परीक्षायें पांच मार्च से शुरू हुई थीं। माध्यमिक शिक्षा मंडल के अफसरों का कहना है कि परीक्षा की तारीख इसी बैठक में तय हो जायेगी। इसके अलावा परीक्षा की पूरी समयसारिणी भी लगभग तय हो जायेगी। परीक्षा फरवरी के आखिरी सप्ताह में हो या फिर मार्च की शुरूआत में, नतीजे 30 अप्रैल तक जारी होंगे। इसके अनुसार ही परीक्षा की तारीख भी तय होगी। पहले के बरसों में बोर्ड परीक्षा की तारीख नवंबर के आखिरी सप्ताह या फिर दिसंबर के पहले सप्ताह तक जारी की जाती थी।
दामोदर/मंजू/17दिसंबर