वाइब्रेंट समिट-2019 से पूर्व नई टेक्सटाइल पॉलिसी घोषित करने की मंशाः मुख्यमंत्री

(अहमदाबाद)
टेक्सटाइल पॉलिसी के संदर्भ में विजय रूपाणी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुईअहमदाबाद (ईएमएस)| मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में शनिवार को गांधीनगर में राज्य की टेक्सटाइल पॉलिसी के संदर्भ में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। गौरतलब है कि गुजरात टेक्सटाइल पॉलिसी-2012 की अवधि पूरी हो चुकी है और आगामी वाइब्रेंट समिट से पूर्व राज्य सरकार नई टेक्सटाइल पॉलिसी घोषित करने जा रही है।
इस पॉलिसी को अंतिम रूप देने से पहले मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के वरिष्ठ सचिवों एवं टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े उद्योगकारों के साथ यह बैठक आयोजित कर उनके सुझाव भी जानें। रूपाणी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि गुजरात टेक्सटाइल क्षेत्र का हब बने तथा वैश्विक प्रतियोगिता में गुजरात का टेक्सटाइल सेक्टर आगे रहे। नई घोषित होने वाली टेक्सटाइल पॉलिसी में इन समग्र विषयों के समावेश की उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट सूचना और मार्गदर्शन दिया। बैठक में ऊर्जा मंत्री सौरभभाई पटेल, मुख्य सचिव डॉ. जेएन सिंह, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरविंद अग्रवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह उद्योग प्रधान सचिव मनोज कुमार दास, उद्योग आयुक्त ममता वर्मा और टेक्सटाइल उद्योग के अग्रणी शामिल थे।
सतीश/24 नवंबर