– दिल्ली पुलिस ने 10 साल के आंकड़ों का अध्ययन
नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली पुलिस ने पिछले 10 साल के डाटा का अध्ययन करने के दौरान पाया कि सर्दियों में सड़कों पर वाहन टकराने जैसे हादसे बढ़ जाते हैं। अगली बार आपको तेज वाहन चलाने या ओवरटेक करने के लिए यातायात पुलिस पकड़ ले तो आप इसका जिम्मेदार मौसम को ठहरा सकते हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार सर्दियों में (दिसंबर से फरवरी) नशे की अवस्था में वाहन चलाने एवं वाहन टकराने के हादसे अधिक होते हैं। इस अवधि में ऐसे हादसों की संख्या प्रतिमाह 128 तक पहुंच जाती है, जबकि शेष महीनों में यह आंकड़ा 30 से 50 तक होता है। इसी तरह, गर्मी (अप्रैल से जुलाई) में रोड रेज एवं यातायात संकेतक का उल्लंघन करने के मामले अधिक बढ़ते हैं। शेष महीनों में रोज रेज की घटनाएं प्रतिमाह औसत 10 होती हैं, लेकिन अप्रैल से जुलाई तक प्रतिमाह इनका आंकड़ा 30 तक पहुंच जाता है। हालांकि, रोज रेज का 10 में से एक मामला अन्य माह के दौरान भी दर्ज किया गया है। यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने एक अध्ययन में बताया था कि यातायात नियमों के उल्लंघन का सीधा संबंध मौसम से होता है। वहां पर्थ शहर के ट्रैफिक डाटा के अध्ययन से पता चला कि गर्मी में तेज गति से वाहन चलाने एवं यातायात संकेतक पर नहीं रुकने के मामले कई गुना बढ़ जाते हैं।
संदीप/देवन्द्र/ईएमएस/17/दिसंबर/२०१८