नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली से सटे नोएडा के सलारपुर गांव में एक स्कूल की दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार दीवार गिरने के कारण आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे मलबे में दब गए और वे घायल हो गए। घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार चल रहा है।
झा/देवेन्द्र/ईएमएम/१७/दिसम्बर/२०१८/