(छिंदवाड़ा) गुम हुए भतीजे को खोजने छिंदवाड़ा पहुंचा चाचा

-दो दिन पहले नागपुर से गायब हो गया था भतीजा
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। दो दिन पहले नागपुर से गायब हुए अपने भतीजे को खोजने चाचा छिंदवाड़ा पहुंचा। 28 वर्षीय भतीजा दो दिन पहले नागपुर से बस परिवहन के माध्यम से छिंदवाड़ा पहुंचा। छिंदवाड़ा के मानसरोवर बस स्टैंड में बीती रात देखे जाने के बाद मंगलवार को चाचा अपने एक अन्य भतीजे के साथ छिंदवाड़ा पहुंचा। और लोगों से पतासाजी किया। बजरिया नागपुर निवासी अजय गनेश लाल साहू ने बताया कि उसक भतीजा मोनाप्रमोद साहू दिमागी रूप से कमजोर है। उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है। कभी कभी वह आटो मोबाइल्स की दुकान में भी काम करने जाता है। जिसके कारण उसके जेब में 150 रुपए पड़े हुए थे। छिंदवाड़ा में ननिहाल होने की याद उसके दिमाग में बसी हुई है इसक ारण वह छिंदवाड़ा पहुंच गया। हालांकि नानानानी की भी मृत्यु हो चुकी है।
-सोसल मीडिया में पोस्ट होते ही लोगों ने दी जानकारी
जबलपुर एक्सप्रेस की टीम द्वारा जैसे ही चाचा के साथ भतीजे की फोटो सोसल मीडिया में पोस्ट की गई। कई सक्रिय लोगों ने भतीजे मोना साहू को देखे जाने की पुष्टि की। कुछ लोगों ने मानसरोवर बस स्टैंड में देर रात देखने की बात बताई तो कुछ लोगों ने तसरा पेट्रोल पंप में भी देखे जाने की बात बताई। बता दें कि गुमशुदा मोना प्रमोद साहू के पिता भी दिमागी रूप से कमजोर थे।
ईएमएस/मोहने/ 18 दिसंबर 2018