(उज्जैन) श्री भागवत महाराष्ट्र में होंगे सम्मानित

उज्जैन (ईएमएस)। राष्ट्रीय शूटिंग बॉल टीम के पूर्व राष्ट्रीय कप्तान व इंडियन फेडरेशन ऑफ ड्रॉप बॉल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भास्कर राव भागवत का महाराष्ट्र में स्व. श्री बाजीराव राने मेमोरियल वूमेन नेशनल ड्रॉप बॉल चैंपियनशिप में सम्मान किया जाएगा। यह चैंपियनशिप ८ दिसम्बर को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के वेंगुर्ला में आयोजित की जाएगी। चैंपियनशिप में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, म.प्र., महाराष्ट्र, असम, कर्नाटक, विदर्भ, मुंबई, भेल बैंगलोर, गुजरात एसोसिएशन की टीमें शामिल होंगी। चैंपियनशिप में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन, दीपक भाई केसरकर, सी.के. पाटिल, विनोद तवड़े, रविन्दर चव्हाण, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद जठार, पूर्व सचिव राजन तेली, सिंधुदुर्ग के जिला अधिकारी दिलीप पांढरपाटे, पुलिस अधिकारी दीक्षित कुमार गेदाम अतिथि होंगे। इसमें इंडियन फेडरेशन ऑफ ड्रॉप बॉल के राष्ट्रीय महासचिव आर.एस. मानव उपस्थित रहेंगे।
रामचंद्र गिरि/05 दिसम्बर 2018