केरल की हादिया के पिता भाजपा में शामिल

-‘लव जिहाद’ को लेकर चर्चा में आए थे हादिया के पिता
तिरुअनंतपुरम (ईएमएस)। केरल निवासी हादिया के पिता केएम अशोकन भाजपा में शामिल हो गए हैं। केरल में ‘लव जिहाद’ को लेकर अशोकन चर्चा में आए थे। बता दें कि मई 2017 में केरल हाई कोर्ट ने हादिया की शफीन जहां के साथ शादी को रद्द कर दिया था और हादिया को उसके मां-बाप के सुपुर्द कर दिया था, लेकिन जनवरी 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अपने बारे में निर्णय करने का अधिकार सिर्फ हादिया को ही है। मालूम हो कि साल 2016 में 26 साल की हादिया ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल कर लिया था। इसके बाद उन्होंने एक मुस्लिम लड़के से शादी कर ली थी। लंबे समय तक ‘लव जिहाद’ के इस केस को लेकर हादिया चर्चा में रही थी।
सुदामा/18दिसंबर2018