लायन्स क्लब ऑफ़ जुहू और लियो क्लब ऑफ़ जुहू ने मिलकर शारीरिक रूप से ख़ास बच्चों और ख़ास युवाओं के लिए एक ख़ास तरह का फ़ैशन शो का आयोजन किया. लायन्स क्लब ऑफ़ जुहू के लिए शारीरिक रूप से ख़ास बच्चों और युवाओं का कॉज़ हमेशा से बेहद ख़ास रहा है.
ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट लायन देवांगी दलाल ने इस शो के आयोजन और तैयारी में प्रमुख भूमिका निभायी. इस आयोजन में प्रमुख स्पॉन्सर का रोल निभाया हयात रिजेन्सी, मुम्बई ने. साधना स्कूल के मूक-बधिर बच्चे (जोश फ़ाउंडेशन की मदद से), दिलख़ुश स्पेशल स्कूल के मानसिक रूप से बीमार बच्चे, लिटिल एंजेल स्कूल से शारीरिक रूप से विकलांग बच्चे और एनएबी द्वारा प्रायोजित नेत्रहीन लड़कियों ने अदिति शर्मा, राहुल शर्मा, रिशीना कांधारी, शादब फ़रीदी, मनीषा सक्सेना, किरण राजपूत जैसे सेलिब्रिटीज़ के साथ विशेष रूप से रैम्प वॉक किया. क्लब के सदस्यों ने भी रैम्प पर अपना जलवा बिखेरा. इस रैम्प शो की कोरियोग्राफ़ी और तमाम कपड़ों की डिज़ाइनिंग सेलिब्रिटी डिज़ाइनर आशीष ड्वायर ने की.
शारीरिक रूप से इन ख़ास बच्चों और युवाओं ने सभी तरह की बाधाओं को पार करते हुए और समाज द्वारा लगायी गयी बंदिशों को तोड़ते हुए अपनी ख़ास पहचान बनाने में कामयाबी पायी है. ये बेहद विशेष लोगों के रैम्प वॉक ने एक तरह का ख़ास सामाजिक संदेश भी दिया. इस आयोजन से ये बात साफ़ हो गयी है कि सेलिब्रिटीज़ और मेम्बर्स के हाथों में हाथ डालकर चलनेवाले ये बच्चे और युवा दुनिया में किसी के मुक़ाबले कतई कम नहीं हैं.ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट लायन देवांगी दलाल ने अंत में अपनी बात रखते हुए कहा, “व्यक्ति चाहे साधरण हो या फिर विकलांग, हर शख़्स में कुछ न कुछ असाधारण करने की क्षमता होती है. हमें बस इतना करना है कि हम उन्हें अपनी संभावनाएं तलाशने में मदद करें ताक़ि वो आम लोगों से भी बेहतर ढंग से जी सकें. आज की दुनिया में नैतिक रूप से सपोर्ट करना और सुरक्षा मुहैया कराना सबसे अहम बात है. मेरा मानना है कि सहारे के रूप में आपकी ज़िंदगी में कोई है, इस बात का एहसास किसी भी व्यक्ति को बहुत आत्मविश्वासी बना देता है.”