(ग्वालियर) राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के लिए पंजीयन ३१ तक

ग्वालियर (ईएमएस) ।| ललित कला अकादमी दिल्ली की ओर से ६०वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के लिए पंजीयन प्रारंभ हो गए हैं। इसमें पंजीयन कराने की अंतिम तारीख ३१ दिसंबर तय की गई है। कलाकृतियों के गुणवत्ता प्रदर्शन के लिए आयोजित इस प्रदर्शनी में पेंटिंग, ड्राइंग, मूर्तिशिल्प, ग्राफिक्स, छायाचित्र और मल्टीमीडिया जैसे माध्यमों में कृतियों को शामिल किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जाने वाली १५ कलाकृतियों का चयन राष्ट्रीय अकादमी पुरस्कार के लिए किया जाएगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए कलाकार की उम्र २५ वर्ष होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए ललित कला अकादमी की वेबसाइट देख सकते हैं।
राजेश शर्मा १९ दिसंबर २०१८