कानपुर 19 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कानपुर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में बुधवार को बिठूर खेल महोत्सव 2018 का शुभारंभ किया गया।
मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने बिठूर खेल महोत्सव 2018 का उद्घाटन करते हुये कहा कि इसमें 11 खेलों को शामिल किया गया है। उन्होने कहा कि खिलाड़ी खेल की भावना से अपना खेल खेलें। हार जीत तो लगी ही रहती है। खिलाड़ी को पूरी ईमानदारी के साथ अपने खेल का प्रदर्शन करना चाहिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कहा कि जल्द ही स्वीमिंग पूल, गन शूटिंग तथा अन्य और भी खेलों से संबंधित सुविधाओं से ग्रीन पार्क को लैस किया जाएगा ताकि यहां पर आने वाले खिलाड़ियों को सुविधा मिल सके और वह बच्चे देश-दुनिया में अपना नाम रोशन कर सकें।
श्री पन्त ने बताया कि बिठूर खेल महोत्सव में एक हजार खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।