हादसों के नाम रहा बुधवार तीन दुर्घटनाओं में छह की मौत

छिंदवाड़ा (ईएमएस)। बुधवार के दिन आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई। इन लोगों के लिए आज का दिन काल बनकर आया। बुधवार की देर शाम अमरवाड़ा मार्ग पर स्थित सिंगोड़ी पेंच नदी के पुल के पास एक ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दमुआ-सारणी मार्ग पर एक ट्रैक्टर के पलट जाने से मजदूर की मौत हो गई, तो रामगढ़ी और घाट परासिया के बीच एक स्कार्पियो वाहन पलटा गया। इस वाहन के पलटने से दो लोगों की मौत की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोसमी निवासी चंद्रवंशी परिवार बुधवार को खारी सिराने के लिए सिंगोड़ी पेंच नदी ट्रैक्टर से आया हुआ था, खारी सिराने के बाद चंद्रवंशी परिवार लौटने की तैयारी में था कि इसी दौरान छिंदवाड़ा से अमरवाड़ा की तरफ जा रहे सिलेण्डर से लदे ट्रक चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ट्रक को ट्राली के ऊपर चढ़ा दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक की जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई। मरने वालों में राकेश पिता अनकलाल चंद्रवंशी (33) , बखत पिता कोमल चंद्रवंशी (56) निवासी अमरवाड़ा, प्रकाश पिता अजबसिंह (15) की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्स्एा ग्रामीणों और परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। करीब दो घंटे तक गुस्स्एा ग्रामीण नारेबाजी करते रहे जिससे इस मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। हादसे की खबर के बाद अमरवाड़ा, छिंदवाड़ा से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाइश दी। तब जाकर रात 9.30 बजे इस मार्ग का जाम समाप्त हुआ।
बॉक्स
ट्रैक्टर पलटा, मजदूर की मौत
दमुआ-सारणी मार्ग पर एक ट्रैक्टर के पलट जाने से इसमें दबकर मजदूर कमलेश पिता चैतू भलावी (28) निवासी परासिया की मौत हो गई. दमुआ पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर सिवनी मार्ग पर एक स्कार्पियो पलट गई इसमें दो लोगों की मौत की खबर है। समाचार लिखे जाने तक स्कार्पियो में फंसे लोगों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रहकर घायलों और मृतकों की जानकारी जुटाती रही।
ईएमएस/युसुफ भाई/मोहने/ 19 दिसंबर 2018