± युगपुरूष स्वामी परमानंद सहित देश के २०० से अधिक संत-विद्वान आएंगे ±
इंदौर, २० दिसंबर (ईएमएस)। बिजासन रोड स्थित प्राचीन अखंडधाम आश्रम पर ५१वां अ.भा. वेदांत संत सम्मेलन २२ से २८ दिसंबर तक होने जा रहा है। इसमें देश भर के २०० से अधिक शीर्षस्थ संत, विद्वान, शंकराचार्य एवं धर्माचार्य शामिल होंगे। जगदगुरू शंकराचार्य भानपुरा पीठाधीश्वर स्वामी दिव्यानंद तीर्थ के सान्निध्य, अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के जगदगुरू आचार्य स्वामी रामदयाल महाराज की अध्यक्षता एवं प्रख्यात महर्षि ध्यानयोगी उत्तम स्वामी के विशेष आतिथ्य में २२ दिसंबर को दोपहर ३ बजे सम्मेलन का शुभारंभ होगा। सात दिवसीय इस महोत्सव में आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप के सान्निध्य में प्रतिदिन दोपहर २ से सांय ६ बजे तक संत सम्मेलन एवं सांय ७ बजे से आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे।
आयोजन समिति के स्वागताध्यक्ष डॉ. योगेंद्र महंत, संयोजक देवकृष्ण सांखला, अध्यक्ष हरि अग्रवाल एवं महासचिव पार्षद दीपक जैन ने पत्रकारों को आज उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अखंड धाम आश्रम के संस्थापक ब्रम्हलीन स्वामी अखंडानंद महाराज की पुण्यतिथि पर पिछले ५० वर्षों से लगातार हो रहे इस संत सम्मेलन में इस बार देश के २०० से अधिक प्रमुख संत-विद्वान आ रहे हैं। मालवांचल के सभी जिलों के अलावा अन्य राज्यों के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं जिनके आवास, भोजन, संचार एवं परिवहन आदि की व्यवस्थाएं आश्रम तथा आसपास के स्थानों पर की जा रही है। गत १२ वर्षों से आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप के निर्देशन में ओम नम: शिवाय महामंड के अखंड जाप का अनुष्ठान भी निरंतर चल रहा है। इनके अलावा गौशाला, राममंदिर के सुंदर कांड एवं गीता पाठ सहित अनेक धार्मिक आयोजन भी पूरे पर्ष हो रहे है। आश्रम के संत स्वामी राजानंद एवं स्वामी दुर्गानंद इन सेवा कार्यों की व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं। आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप एवं प्रमुख परामर्शदाता प्रेमचंद गोयल के मार्गदर्शन में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। सम्मेलन में २४ से २६ दिसंबर तक सागर के वसुंधरा कृषक सांस्कृतिक मंडल की रामलीला-रासलीला आधारित प्रस्तुतियां भी होंगी। २७ दिसंबर को एम शाम गौमाता के नाम कवि सम्मेलन होगा तथा २८ दिसंबर तक अन्य सांस्कृतिक अनुष्ठान भी जारी रहेंगे।
समिति के ठा. विजयसिंह परिहार, राजेश गर्ग, किशोर गोयल एवं संजय तोड़ीवाला ने बताया कि इस बार भी अग्रसेन सोशल ग्रुप, अग्रसेन सेवा संगठन एवं श्रद्धा सुमन सेवा समिति सम्मेलन में भागीदार बनेंगीं। प्रचार मंत्री मोहनलाल सोनी के अनुसार सम्मेलन की दिव्यता को देखते हुए संत सेवा समिति, महिला समिति, स्वागत समिति, प्रसाद वितरण समिति, अर्थ संकलन समिति, ओम नम: शिवाय जाप समिति आदि का गठन कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है।
(उमेश/अर्चना पारखी)