मुंबई (ईएमएस)। देश में सस्ती विमान सेवा देने वाली कंपनी एयर एशिया इंडिया ने अपने बेड़े में 20वां विमान शामिल होने के बाद कंपनी अब विदेशी मार्गों पर अपना परिचालन शुरू कर सकेगी। एयर एशिया इंडिया, टाटा संस और एयर एशिया का संयुक्त उपक्रम है। इसमें 51 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा की और 49 प्रतिशत मलेशियाई कंपनी एयर एशिया बरहाद की है। कंपनी ने एक बयान में शुक्रवार को कहा कि वह अगले महीने से मुंबई से भी अपनी सेवाएं शुरू करेगी। वह 15 जनवरी से मुंबई और बेंगलुरू के बीच अपनी दैनिक उड़ान सेवा शुरू करेगी। यह मुंबई बाजार में कंपनी का तीसरा प्रवेश है। इसके पूर्व कंपनी 2012 में अपनी एयर एशिया बरहाद और इस साल अपनी इंडोनेशियाई अनुषंगी कंपनी एयर एशिया एक्स की मुंबई से सेवाएं बंद कर चुकी है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील भास्करन ने कहा कि हमारे नेटवर्क में मुंबई जोड़ने की घोषणा करते हुए हम खुश हैं। इसके साथ ही हम अपने बेड़े में 20वें एयरबस ए320 विमान को शामिल किए जाने से भी खुश हैं। बता दें कि कंपनी के बेड़े में 20वां विमान शामिल होने से उस अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर परिचालन शुरू करने में मदद मिलेगी। मौजूदा नियमों के तहत किसी भी घरेलू कंपनी के पास अंतरराष्ट्रीय मार्ग परिचालन के लिए कम से कम 20 विमान का बेड़ा होना चाहिए।
आशीष/21 दिसंबर 2018