मैक्‍सवेल ने ऋषभ की जमकर की तारीफ

सिडनी (ईएमएस)। ऑस्‍ट्रेलिया के आक्रामक बल्‍लेबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्‍ट सीरीज में ऋषभ अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाये हैं पर मैक्‍सवेल का मानना है कि इस युवा क्रिकेट से भविष्य में बेहतरीन प्रदर्शन की संभावनाएं हैं। वह ऋषभ की जबर्दस्‍त बल्लेबाजी के कायल हैं और उनका यहां तक कहना है कि ऋषभ जब बल्‍लेबाजी के लिए आते हैं तो मैं उनका खेल देखने के लिए टीवी से हटता नहीं हूं। ऑस्‍ट्रेलिया के इस क्रिकेटर ने कहा कि जब ऋषभ शॉट लगाना शुरू करते हैं तो उन्‍हें देखना बेहद शानदार होता है।
ऋषभ ने भारत के लिए अब तक सात टेस्‍ट मैच खेले हैं और 73.22 के बेहतरीन स्‍ट्राइक रेट से 465 रन बनाए हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने शतक भी लगाया था। अभी तक टेस्‍ट क्रिकेट में इस युवा ने 49 चौके और 15 छक्‍के लगाये हैं यह उनके आक्रामक बल्‍लेबाज होने का पुख्‍ता प्रमाण है। ऋषभ जिस तरह से स्‍कूप करके शॉट खेलते हैं, उसने मैक्‍सवेल को बेहद प्रभावित किया है।
इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में ऋषभ और मैक्‍सवेल दोनों दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स टीम के लिए खेल चुके हैं। उन दिनों की याद ताजा करते हुए मैक्‍सवेल ने कहा, ‘उन्‍होंने इस दौरान कई लाजवाब शॉट खेले। उन्‍होंने दिल्‍ली के लिए शतकीय पारी खेलते हुए सीधे बल्‍ले से स्‍कूप शॉट खेला जो छक्‍के के लिए मैदान से बाहर चला गया।’
गिरजा/21दिसंबर ईएमएस