ग्लो पार्टी की धूम मचेगी 31 को 

रायपुर, ईएमएस)। नव वर्ष की शाम को मजेदार व यादगार बनाने के लिए ‘प्योर लव इवेंट’ की ओर से 31 दिसंबर को ‘ग्लो पार्टी’ का आयोजन विधानसभा रोड स्थित होटल रॉयल कैसल में किया जायेगा। इस दौरान ईडीएम म्यूजिक एंड बैली डांस के अला अनलिमिटेड बफेट डिनर, ग्लो गेम्स का भी आयोजन किया जायेगा। नये साल के स्वागत के लिए क्रैकर्स, कॉन्फिटी, स्मोक मशीन, स्मोक बम एंड बैलूंस का प्रदर्शन भी किया जायेगा। इवेंट कंपनी द्वारा इच्छुक व्यक्तियों को कॉम्पलीमेंटरी, ग्लो बैंड व ग्लो पैंट प्रोवाइड किया जायेगा।
दामोदर/मंजू/22दिसंबर