ठाणे (ईएमएस)। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा इस समय राम मंदिर पर कोई विधेयक संसद में नहीं लाया जा सकता है, क्योंकि राम मंदिर-बाबरी मस्जिद का मुद्दा उच्चतम न्यायालय में है। मौर्य ने यहां कहा मंदिर का मुद्दा उच्चतम न्यायालय में है। वर्तमान स्थिति में संसद में कोई विधेयक पेश नहीं किया जा सकता है। जब तक उच्चतम न्यायालय का निर्णय नहीं आता है, इस विषय में संसद को कानून बनाने का अधिकार नहीं है। मौर्य ने कहा अध्यादेश का मुद्दा तभी उठ सकता है, जब अदालत का फैसला पक्ष या विपक्ष में आए। आरएसएस मांग करती रही है कि नरेन्द्र मोदी सरकार अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए विधायी या अध्यादेश का रास्ता अपनाए। उन्होंने कहा कि लोगों को धैर्य बनाए रखना चाहिए और उच्चतम न्यायालय का सम्मान करना चाहिए। मौर्य अखिल भारतीय माली महासंघ के राष्ट्रीय सम्मेलन के इतर बात कर रहे थे। कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल ने भी शिरकत की।
अनिरुद्ध, ईएमएस, 17 दिसंबर 2018