जसदन, 22 दिसंबर (वार्ता) सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, दोनो के लिए प्रतिष्ठा का जंग बने गुजरात के जसदन विधानसभा उपचुनाव का नतीजा कल घोषित होगा।
गत 20 दिसंबर को हुए उपचुनाव में 71़ 23 प्रतिशत मतदान हुआ था। नौ दिसंबर 2017 को हुए पिछले चुनाव में यहां 73़ 44 प्रतिशत मतदान हुआ था।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के गृह जिले राजकोट की इस सीट के निर्वाचन अधिकारी अमित एच चौधरी ने आज यूएनआई को बताया कि यहां मॉडल स्कूल में कल सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। इसके कुल 19 राउंड अथवा चक्र होंगे। दोपहर साढ़े 12 बजे तक नतीजा आ जाने की उम्मीद है।
जसदन में भाजपा के प्रत्याशी तथा राज्य सरकार के मंत्री कुंवरजी बावलिया तथा कांग्रेस के अवसर नाकिया समेत कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें तीन अन्य पंजीकृत दलोें के और इतने ही निर्दलीय है। यहां 2,32,616 मतदाताओं के लिए कुल 159 स्थानों पर 265 बूथ बनाये गये थे जिनमें से 72 संवेदनशील थे।
ज्ञातव्य है कि यह उपुचनाव इस सीट पर पांच बार विधायक रहे कांग्रेस के पूर्व नेता कुंवरजी बावलिया के गत जुलाई माह में पार्टी तथा इस सीट से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के कारण हो रहा है। वह इस बार भाजपा के प्रत्याशी हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी श्री बावलिया और उनके राजनीतिक शिष्य रहे श्री नाकिया के बीच माना जा रहा है। दोनो इस सीट पर सबसे अधिक आबादी वाली कोली जाति के हैं।
पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर श्री बाबलिया ने भाजपा के तत्कालीन प्रत्याशी भरत बोघरा को 9277 मतों से पराजित किया था।
रजनीश
वार्ता