आजमगढ़ 23 दिसम्बर (वार्ता) हज यात्रा के लिये वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की दरो में कटौती का केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुये आल इण्डिया हज सेवा समिति ने कहा कि देर से उठाये गये इस कदम से धार्मिक यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन होगा।
कमेटी के पूर्व सदस्य हाफिज नौशाद अहमद आजमी ने रविवार को यूनीवार्ता से कहा “ मानसरोवर की यात्रा और हज यात्रा पर 13 प्रतिशत जीएसटी कम किये जाने का फैसला देर से सही उठाया गया एक सही कदम है। समिति धार्मिक यात्रा पर से जीएसटी हटाने के लिए विगत एक वर्ष से जन आन्दोलन चला रही थी जिसके आगे केन्द्र सरकार को आखिरकार झुकना पड़ा है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री अरूण जेटली को हज यात्रा और मान सरोवर की यात्रा पर से पूरी तरह जीएसटी हटानी चाहिए क्योंकि धार्मिक यात्रा पर अधिकतर लोग उम्र के आखरी पड़ाव में जाते हैं जब उनकी आमदनी का कोई जरिया नहीं होता।