आणंद जिले के बेडवा गांव में आयोजित शादी समारोह में बिरियानी और लौकी का हलवा खाकर 100 की तबियत बिगड़ गई| फूड पोइजनिंग से प्रभावित सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है| जानकारी के मुताबिक आणंद जिले के बेडवा गांव में एक शादी समारोह में उस समय अफरातफरी मच गई जब उसमें शामिल लोगों की अचानक तबियत बिगड़ने लगी| शादी में लौकी का हलवा और बिरियानी खाने के बाद करीब 100 फूड पोइजनिंग हो गया| हालत बिड़ते देख निजी वाहन और एम्ब्युलैंस 108 के जरिए सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया| प्रथम दृष्ट्या बिरियानी और लौकी के हलुआ में फूड पोइजनिंग होने का कहा जा रहा है| जिसे खाने वालों में छोटे बच्चों समेत बड़ी उम्र लोग भी शामिल है|
चेतना/24 दिसंबर