गोपाल या गोविंद होंगे प्रोटेम स्पीकर

भोपाल । मध्य प्रदेश की 15 वीं विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर के लिए वरिष्ठ भाजपा विधायक गोपाल भार्गव अथवा वरिष्ठ कांग्रेस विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह की नियुक्ति होने की संभावना जताई जा रही है।
15 वीं विधानसभा में सबसे वरिष्ठ विधायक भाजपा के गोपाल भार्गव हैं। उसके बाद कांग्रेस के डॉक्टर गोविंद सिंह वरिष्ठता क्रम में दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद करण सिंह वर्मा, के पी सिंह और गौरी शंकर बिसेन वरिष्ठ विधायक हैं। इन सभी वरिष्ठ विधायकों के नाम विधानसभा सचिवालय प्रोटेम स्पीकर के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजेगी।
विधानसभा सचिवालय के अनुसार प्रोटेम स्पीकर के बारे में फैसला राज्यपाल और मुख्यमंत्री मिलकर तय करते हैं। प्रोटेम स्पीकर नए सदस्यों को शपथ दिलाने और विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन तक के लिए नियुक्त किया जाता है। अध्यक्ष का चुनाव हो जाने के बाद प्रोटेम स्पीकर अपने दायित्वों से मुक्त हो जाते हैं।
एसजे/गोविन्द/24दिसम्बर