आगरा । आगरा के फतेहाबाद के नगला गडरिया में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। घर के अंदर मां और दो बच्चों के शव फांसी पर लटके हुए मिले वहीं। 4 माह के अबोध बच्चे की लाश फर्श पर पड़ी मिली। मृतका के पति और ससुराल के लोग घर से फरार हैं।
महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना को जिस किसी ने भी देखा वह अचंभित हो गया। मॉं सहित 3 अबोध बच्चों की हत्या कोई राक्षस जैसी प्रवत्ति का व्यक्ति ही कर सकता है।
एसजे/गोविन्द/24दिसम्बर