नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (वार्ता) वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के कारण देश में पेट्रोल के दाम लगातार चौथे दिन घटते हुये साल के निचले स्तर पर आ गये।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन के अनुसार, दिल्ली में आज पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 69.86 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। यह इस साल अब तक का न्यूनतम भाव है। डीजल की कीमत में भी लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गयी और यह 18 पैसे सस्ता होकर 29 मार्च के बाद के निचले स्तर 63.83 रुपये प्रति लीटर बिका।
वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 75.48 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। डीजल भी 19 पैसे सस्ता होकर 66.79 रुपये प्रति लीटर रह गया।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 20 पैसे घटकर 71.96 रुपये तथा डीजल की 18 पैसे घटकर 63.83 रुपये प्रति लीटर के भाव पर रही। चेन्नई में आज पेट्रोल की कीमत 22 पैसे तथा डीजल की 20 पैसे घटकर क्रमश: 72.48 रुपये और 67.38 रुपये प्रति लीटर रहा।