लखनऊ, 24 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री नाईक ने सोमवार को यहां कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें अटल जी के साथ कार्य करने का अवसर मिला। अटल जी एक अच्छे राजनेता, कुशल वक्ता, सहृदय कवि तथा दूरदृष्टा थे। उन्होंने कहा कि उनमें सबको साथ लेकर चलने की अद्भुत नेतृत्व क्षमता थी।
राज्यपाल ने अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाये जाने को उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुये कहा कि सही मायने में उनके प्रधानमंत्रित्व काल की सरकार सुशासन का पहला माॅडल था जिसे देश ने देखा था। राज्य सरकार ने उनकी जयंती को 23 से 25 दिसम्बर के मध्य ‘अटल महोत्सव’ के रूप में मना रही है, जो कि अभिनन्दनीय है। उन्होंने कहा कि अटल के दिखाये मार्ग पर चलकर ही हम सच्चे अर्थों में देश को विकसित देशों की श्रेणी में ला सकते हैं।
श्री नाईक ने कहा कि सुशासन का तात्पर्य केवल सरकार, शासन, प्रशासन के कार्यों में ही जवाबदेही, पारदर्शिता तथा समयबद्धता का होना नहीं है। देश के सभी नागरिकों को अपने जीवन एवं क्रियाकलापों में ईमानदारी एवं समाज के प्रति जवाबदेही की भावना को विकसित करने से ही सुशासन का निर्माण होगा।