देहरादून 24 दिसंबर (वार्ता) उत्तराखंंड के देहरादून में सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केन्द्र सरकार की ओर से प्रायोजित ‘नेशनल हैण्डलू एक्सपो” का उद्घाटन किया और तीन स्टॉल गंगा, यमुना सरस्वती का निरीक्षण किया। यह एक्सपो 9 जनवरी तक चलेगा।
विकास आयुक्त (हथकरघा), भारत सरकार द्वारा प्रायोजित ‘‘नैशनल हैण्डलूम एक्सपो’’ का आयोजन उŸाराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद उद्योग निदेशालय, देहरादून द्वारा देश के बुनकरों को विपणन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु किया जा रहा है। यह एक्सपो 9 जनवरी तक चलेगा।
मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। जिसमें ढोल सागर द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। एक्सपो में मुख्यमंत्री द्वारा मूर्ति मिस्त्री, टिहरी गढ़वाल, दिनेश लाल, ऊखीमठ रूद्रप्रयाग, रघुबीर सिंह खाती, ग्राम भीमतला, चमोली और मधु गुप्ता, देहरादून को वर्ष 2017 के लिए उत्तराखण्ड शिल्प रत्न पुरस्कार प्रदान किया।
प्रदेश के पर्वतीय जिलों पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, टिहरी गढ़वाल एवं हरिद्वार के बुनकरों द्वारा उत्पादित ऊनी उत्पाद अंगोरा एवं ऊनी शाॅल, थूलमा, चुटका, टवीड, पंखी, टोपी, मफलर आदि उत्पाद भी विपणन हेतु उपलब्ध हैं।
इस वर्ष उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के जिला स्तरीय उत्पादन केन्द्रों द्वारा भी एक्सपो मे प्रतिभाग किया जा रहा है। नाबार्ड के माध्यम से भी उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों के हथकरघा इकाईयों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। ट्राइफेड के माध्यम से सम्पूर्ण देश के जनजातीय क्षेत्रों के हथकरघा बुनकरों द्वारा तैयार किये गये हथकरघा उत्पाद भी एक्सपो में विपणन हेतु उपलब्ध हैं।
इस वर्ष नेशनल हैण्डलूम एक्सपो में लगभग 200 स्टाॅल लगाये गये हैं, जिसके अन्तर्गत लगभग 45 स्टाॅल राज्य के बुनकरों के लिये आरक्षित किये गये हैं।