नई दिल्ली । वैज्ञानिकों ने एक ऐसा पेपर सेंसर विकसित करने में सफलता हासिल की है, जो लार की मदद से ब्लड शुगर का स्तर पता लगाने में सक्षम है। अभी शुगर की जांच के लिए खून की बूंद का इस्तेमाल किया जाता है। किंग अब्दुल्ला यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने इंकजेट टेक्नोलॉजी की मदद से इस सेंसर को तैयार किया है।
इसके लिए कागज पर सूक्ष्म इलेक्ट्रॉड बनाए गए और उसके ऊपर विशेष एंजाइम ‘ग्लूकोज ऑक्सीडेज’ की परत लगाई गई। वैज्ञानिकों ने बताया कि लार में उपस्थित ग्लूकोज और इस एंजाइम के बीच होने वाले बायोकेमिकल रिएक्शन से इलेक्टिक सिग्नल पैदा होता है। इसकी मदद से ब्लड शुगर के स्तर का आकलन किया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने कहा कि एंजाइम को कागज पर प्रिंट करने में कई चुनौतियां हैं। इन्हें दूर करते हुए बेहतर सेंसर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रयोग के शुरुआती नतीजे उत्साहजनक रहे हैं। वैज्ञानिक अलग-अलग एंजाइम के प्रयोग की संभावनाएं भी तलाश रहे हैं।
डायबिटीज एक ऐसा रोग है, जिस पर अगर नियंत्रण न किया गया, तो यह कई रोगों और स्वास्थ्य समस्याओं को बुलावा देता है। अनियंत्रित डायबिटीज के कारण कालांतर में हाई ब्लड प्रेशर, हृदय और किडनी आदि से संबंधित रोग होने का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन कुछ सजगताएं बरतकर इस मर्ज को नियंत्रित किया जा सकता है।
अनिरुद्ध, ईएमएस, 25 दिसंबर 2018