महिला आईपीएल क्रिकेट मुकाबलों को दर्शकों के समर्थन से खेल जगत उत्साहित

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में महिला क्रिकेटरों के मुकाबलों को मिल रहे दर्शकों के समर्थन से खेल जगत उत्साहित हैं। पिछले साल आईपीएल में महिला टी20 प्रारूप दो टीमों के एक ही मैच से शुरू हुआ था। इस बार तीन टीमों के चार मैचों को देख कर क्रिकेट जगत ने महिलाओं की तारीफ की है। बीसीसीआई ने इस बार महिला आईपीएल को आगे बढ़ाते हुए प्रतियोगिता में तीन महिला टीमें रखी थी। इनके नाम सुपरनोवाज, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स रखे गए थे। इस प्रतियोगिता के सारे मैच जयपुर में रखे गए थे। दर्शकों ने इस मैच को देखने के लिए उम्मीद से ज्यादा और बढ़िया उत्साह दिखाया। सुपरनोवाज की कप्तानी हरमनप्रीत, वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज और ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना को बनाया गया था।
सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच हुए फाइनल मैच में हरमप्रीत की सुपरनोवाज ने मिताली की वेलोसिटी को चार विकेट से हरा दिया। दिग्गज पुरुष क्रिकेटरों ने महिला क्रिकेटरों विशेषकर हरमनप्रीत की जमकर तारीफ की है। इसमेंचैलेंज के सफल आयोजन को शानदार बताया और हरमनप्रीत और उनकी टीम को बधाई दी। लक्ष्मण ने उम्मीद जताई कि आगे और लड़कियां खेलों में आगे आएंगी और यह टूर्नामेंट और बड़ा हो सकेगा वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, आरपी सिंह और आकाश चोपड़ा शामिल थे। सहवाग ने कहा, महिला टी20 चैलेंज शानदार रहा, मैच बेहद करीबी रहे। वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने भी महिला टी20 ।
गिरजा/12मई