अपराध-पेट्रोल पम्प लूट

बुलंदशहर में बदमाश पेट्रोल पम्पकर्मी से 50 हजार की नगदी लूटकर फरार
बुलंदशहर ,12 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के गुलावटी क्षेत्र में कार सवार बदमाश पेट्रोल पम्पकर्मी से तमंचे के बल पर करीब 50 हजार रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गये।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे गुलावटी-हापुड़ मार्ग पर कार सवार कुछ बदमाश शिवांग पेट्रोल पम्प गये और पेट्रोल भरवाया। सेल्समैन राजबीर ने जब उनसे पैसा मांगा तो उन्होंने पैसे देने के बजाय तमंचे के बल पर उससे करीब 50 हजार रुपया लूट लिया और फरार हो गये। 
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। 
सं त्यागी
वार्ता