(भिण्ड) । 12 मई 2019 को लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये हुई मतदान प्रक्रिया के दौरान हर वर्ग और हर आयु के मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मतदान कर अपनी सहभागिता दर्ज की। दिव्यांग मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़कर मतदान किया। भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मानपुरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 31 में 45 वर्षीय दिव्यांग पुरूष मतदाता छोटेलाल पुत्र मुन्नीलाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट डाला। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों को सुगम मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से दिव्यांग मित्र व दिव्यांग सहायता वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। दिव्यांग मतदाता छोटेलाल ने भी अपने दिव्यांग मित्र के साथ मतदान केन्द्र तक पहुंचकर आसानी से अपना वोट डालकर लोकतंत्र के महात्यौहार में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई है। साथ ही अन्य मतदाताओं के लिये भी प्रेरणा स्त्रोत बन उन्हें भी मतदान के लिये अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने का संदेश भी दिया है।
……../१२ मई /२०१९