मुंबई,। मुंबई के छत्रपति शिवजी महाराज टर्मिनस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की इमारत से नीचे छलांग लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना कल सुबह टर्मिनल २ की है. मृतक युवक का नाम अक्षय सारस्वत (३१) था और वह उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार मृतक के पास से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराने का जिक्र किया है. इस प्रकरण में सहार पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कल सुबह करीब साढ़े ६ बजे अक्षय टर्मिनल २ पर गया और उसने अपने माता-पिता को फोन कर वहां बुलाया. जबतक उसके माता-पिता वहां आते तबतक उसने इमारत की ६वीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद कुछ देर तक हवाई अड्डे पर तनाव का माहौल रहा. पहले ये खबर फैली कि अक्षय जेट एअरवेज का कर्मचारी था लेकिन वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक शशिकांत माने ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि वह जेट एअरवेज का कर्मचारी नहीं था. अक्षय दो दिन पूर्व ही उत्तरप्रदेश से मुंबई आया था और वह पिछले दो साल से मानसिक तनाव में था. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
स्वेता/संतोष-७.४५/१२/मई/२०१९/