कांग्रेस के तंज के बाद महाजन का चित्र मंच पर लगाया

इंदौर,12 मई (वार्ता) कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज इंदौर की चुनावी सभा के मंच में लगे पोस्टर में लोकसभा अध्यक्ष और स्थानीय सांसद सुमित्रा महाजन का चित्र नहीं होने का तंज कसने के बाद ताबड़तोड़ श्रीमती महाजन का चित्र लगा दिया गया।

श्री मोदी की यहां दशहरा मैदान पर होने वाली चुनावी सभा के लिए तैयार मंच पर लगे पोस्टर पर श्रीमती महाजन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का चित्र नहीं लगा था। पोस्टर पर पहले केवल श्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और इंदौर से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी का चित्र ही लगा था। इस पर दोपहर यहां निरीक्षण करने पहुंची श्रीमती महाजन ने चुटकी लेते हुये कहा कि अभी वे भूतपूर्व नहीं हुयी हैं।

उधर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्यवयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुये इसे श्रीमती महाजन का अपमान करार दिया। श्री सलूजा ने लिखा है कि पहले श्रीमती महाजन का इंदौर से टिकट काटना, फिर उन्हें पोस्टर से हटाना श्रीमती महाजन का अपमान है। सोशल मीडिया पर इस संबंध में बढ़ती प्रतिक्रिया को देख ताबड़तोड़ श्रीमती महाजन और श्री विजयवर्गीय के चित्र लगा दिए गए हैं।

भाजपा नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा श्रीमती महाजन की नाराजगी की खबरे गलत है। उन्होंने चित्र नहीं लगे होने की बात को सामान्य बात बताते हुये कहा पोस्टरों पर स्थानीय भाजपा प्रत्यशी के साथ प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चित्र ही लगा होना था, लेकिन स्थानीय नेताओ के कहने पर श्रीमती महाजन और श्री विजयवर्गीय के चित्र को लगाया गया है। उन्होंने कांग्रेस के तंज पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।