लालजी ने लोगों को ‘जानकी नवमी’ की शुभकामनाएं दी

पटना, 12 मई (वार्ता) बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने माता जानकी के जन्मोत्सव ‘जानकी नवमी’ के मौके पर प्रदेश एवं देश के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

श्री टंडन ने आज यहां कहा कि मां जानकी का दिव्य जीवन-चरित्र आदर्श भारतीय नारीत्व का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि मां जानकी की जीवन-गाथाओं से त्याग, साधना, समर्पण, सेवा, सृजन, समदृष्टि, करूणा और प्रेम आदि सद्गुणों को अपने चरित्र और व्यवहार में उतारने की प्रेरणा मिलती है।

राज्यपाल ने ‘जानकी नवमी’ को उल्लास और आनन्द के साथ मनाने का अनुरोध करते हुए कहा कि इससे सांस्कृतिक समृद्धि एवं राष्ट्रीय अस्मिता और अधिक सुदृढ़ एवं सशक्त हो सकेगी। 

सतीश

वार्ता