सागर में मतदान के दौरान मारपीट की घटनाओं में भाजपा के दो नेता घायल

सागर, 12 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर संसदीय क्षेत्र के लिए आज मतदान के दौरान सागर और खुरई क्षेत्र में मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो नेता घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मारपीट की पहली घटना खुरई क्षेत्र की है, जहां नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष के साथ मारपीट की गयी तथा दूसरी घटना सागर की है, जहां एक भाजपा पार्षद के साथ मारपीट की गयी। इस घटना में दोनों को गंभीर चोटों के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया है।
प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री एवं खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने दूरभाष पर बताया कि पूर्व विधायक अरूणोदय चौबे के बेटे कपि चौबे ने बीच बाजार में स्थित सहोद्रा राय वार्ड में बने मतदान केंद्रो पर कब्जा करने की नीयत से वहाँ पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला शुरू कर दिया, जिसमें पूर्व नपाध्यक्ष कमलेश राय के सिर में गंभीर चोटें आयी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आसपास स्थित मतदान केंद्रो पर भाजपा कार्यकर्ता राम शास्त्री, श्रीकांत कौशिक से भी मारपीट की गई है।
वहीं, सागर में मॉडल स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर शाम को भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नरयावली नाका वार्ड पार्षद सोमेश जडिय़ा के साथ मारपीट कर दी, जिसमें उन्हें सिर में गंभीर चोटें आयी है। पार्षद श्री जडिय़ा को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जा गया जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।
नगर पुलिस अधीक्षक आर डी भारद्वाज का कहना था कि अभी पार्षद श्री जडिय़ा की हालत बयान देने की नहीं है। उनके बयान के बाद ही मामला हो सकेगा। वहीं इस मामले में विधायक शैलेंद्र जैन का कहना है कि घटना गंभीर है श्री जडिय़ा से चर्चा और उनके बयान के बाद ही मामला दर्ज किया जायेगा।
सं बघेल 
वार्ता