सोमवार से शुरू होगा कबड्डी का नया महासंग्राम

पुणे, 09 मई (वार्ता) भारत में कबड्डी का संग्राम सोमवार से नए दौर में प्रवेश करने जा रहा है और न्यू कबड्डी फेडरेशन के तहत एक नयी कबड्डी लीग इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग सोमवार से यहां शुरू होने जा रही है जो पहले से ही मौजूद प्रो कबड्डी लीग को कड़ी टक्कर देगी।

टूर्नामेंट में आठ टीमें बेंगलुरू राइनोज़, चेन्नई चैलेंजर, दिलेर दिल्ली, तेलुगू बुल्स, पुणे प्राइड, हरियाणा हीरोज़, मुंबई छे राजे और पुड्डुचेरी प्रीडेटर्स कुल 44 मैच खेलेंगी। लीग का पहला मुकाबला हरियाणा और पुणे टीमों के बीच होगा। भारत की अग्रणी बिस्कुट निर्माता कंपनी पारले इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग का टाइटल प्रायोजक बन गयी है।

न्यू कबड्डी फेडरेशन के तहत होने वाली यह लीग 13 मई से 4 जून तक पुणे, मैसुरू और बेंगलुरू में खेली जाएगी। इस लीग की विजेता को 1.25 करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। टूर्नामेंट के पुणे लेग में 13 से 21 मई तक 19 मैच होंगे। मैसुरू में दूसरा चरण 24 से 29 मई तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आखिरी चरण बेंगलुरू में 1 से 4 जून तक होगा जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल शामिल हैं।

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में एक नया जीवन देने के लिए इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग खिलाड़ियों, प्रशंसकों और अनुयायियों के लिए एक रोमांचक अवसर है। लीग के अध्यक्ष एमवी प्रसाद बाबू कहते हैं कि यह लीग देश में इस खेल को नयी उंचाईंयां देगी। पूर्व भारतीय क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग इस लीग के ब्रांड एम्बेसेडर हैं।

दिलेर दिल्ली के टीम के मालिक दिनेश कुमार कार्गो और शिपिंग व्यवसाय में प्रसिद्ध व्यवसायी हैं जिन्हें अपनी टीम के लीग ट्रॉफी जीतने का विश्वास है। दिलेर दिल्ली फ्रैंचाइज़ी का स्वामित्व डीडी वारियर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है जो उत्कर्ष डीटीएस समूह का एक हिस्सा है।

लीग का अन्य क्षेत्रीय चैनलों के अतिरिक्त डीस्पोर्ट (डिस्कवरी चैनल), राष्ट्रीय चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर प्रसारण किया जाएगा।