पीएम के इंटरव्यू पर कमाल खान ने किया टवीट, यूजर्स की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक के बारे में बातचीत की। इस इंटरव्यू को लेकर बॉलीवुड के अभिनेता और डायरेक्टर कमाल खान ने निशाना साधा है। कमाल खान के इस ट्वीट पर यूजर्स की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कमाल खान का पीएम मोदी पर किया गया यह ट्वीट जमकर सुर्खियां ले रहा है। पीएम मोदी ने बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर कहा था कि मौसम अचानक खराब हो गया था। बहुत बारिश हुई थी। फिर हमारे मन में आया कि इस खराब मौसम में हम क्या करेंगे सदेह था कि इस मौसम में जा पाएंगे या नहीं जा पाएंगे। उसके बाद विशेषज्ञों ओपिनियन आया कि अगर हम तारीख बदल दें को क्या होगा। मेरे मन में दो विषय थे, एक गोपनीयता थी और दूसरा, मैंने कहा कि मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो विज्ञान जानता हो। मैंने कहा है इतना अधिक बादल और बारिश हो ही है, तो इसका एक लाभ भी है। क्या हम रडार से बच सकते हैं। मेरा रॉ विजन है कि यह बादल हमें फायदा भी पहुंचा सकता है। पीएम मोदी के इसी बयान पर कमाल खान ने लिखा, पीएम मोदी को धन्यवाद, उनकी बदौलत आज मुझे पता चला कि पाकिस्तान ने रडार के स्थान पर टाटा स्काई की छतरी लगाई है। इसकारण पाकिस्तान की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के समय भारतीय फाइटर जेट को बादलों में नहीं देख सकी। कमाल खान ने इस तरह पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उनके इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. कमाल खान ने इसके बाद भी इस संबंध में ट्वीट किए जो वायरल हो रहे हैं।
आशीष/13 मई 2019