एटीएम में युवती से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार

मुंबई,। मुंबई के मुलुंड में एक एटीएम सेंटर में रविवार तड़के एक युवती से छेड़छाड़ की घटना हुई. इस मामले में नवघर पुलिस ने ३८ वर्षीय आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलुंड पूर्व स्थित हरिओम नगर परिसर में रहने वाली २३ वर्षीय युवती रविवार तड़के करीब तीन बजे एटीएम सेंटर में पैसा निकालने गई थी. उसे ऑटोरिक्शा का किराया देना था और संयोग से उसका बर्थडे भी था.एटीएम से पैसा निकालने के दौरान उसे दिक्कत आई तो एक युवक उसकी मदद के बहाने आगे आया. लेकिन इस दौरान उसने युवती को कई बार टच किया और हद तो तब हो गई, जब वह अपना प्राइवेट पार्ट निकालकर एटीएम में खड़ा हो गया. युवती ने उसकी घिनौनी हरकत अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली. जब वह एटीएम बूथ से बाहर आई, तो उसे पुलिस की पीसीआर वैन दिखाई दी. उसने पुलिसकर्मियों को पूरा विडियो दिखाकर घटना की सूचना दी. उधर युवती ने पूरा विडियो ट्वीट कर लिखा, ‘वह अपने इलाके को हमेशा सेफ मानती रही है. ऐसी घटना की उसे उम्मीद नहीं थी. एक बीमार मानसिकता वाले शख्स ने ऐसी हरकत उस जगह की, जहां कैमरे लगे होते हैं. आखिर यह सब कब रुकेगा?’ उसने विडियो को #ठाणेसिटीपुलिस और #सीपीमुंबईपुलिस को भी टैग किया. घटना का विडियो ट्वीट होते ही, यह ट्रेंड करने लगा. आम लोग जहां इस युवती की निडरता की तारीफ करने लगे, वहीं मुंबई पुलिस पर दबाव बनाने लगे कि वह उस आरोपी युवक को गिरफ्तार करे. बॉलिवुड ऐक्ट्रेस गुल पनाग ने भी इस विडियो का नोटिस लिया और ट्वीट कर जहां इसे शर्मनाक बताया, वहीं उस युवक को ‘बीमार’ करार दिया. मुंबई पुलिस ने विडियो के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज कर रविवार शाम 4 बजे के करीब ठाणे के कोपरी इलाके में रहने वाले उच्चशिक्षित आरोपी युवक संदीप कुंभारकर (३८) को गिरफ्तार कर लिया. उस युवती ने खुद ट्वीट करके युवक की गिरफ्तारी की सूचना दी और मुंबई पुलिस का शुक्रिया अदा किया.
संजय/संतोष-९.०५/१३/मई/२०१९/