बजाज की अवेंजर स्ट्रीट 160 एबीएस भारतीय बाजार में उतरी, कीमत 82 हजार रुपए

नई दिल्ली । देश की मशहूर दोपहिया वाहन कंपनी बजाज आटो ने शुक्रवार को अपनी नई क्रूजर बाइक अवेंजर स्ट्रीट 160 एबीएस भारतीय बाजार में प्रस्तुत कर दी है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 82,253 रुपये है। नई अवेंजर सिंगल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। कंपनी ने इस नई बाइक से अवेंजर 180 को रिप्लेस किया है, जिसकी कीमत इससे करीब 6 हजार रुपये ज्यादा थी। अवेंजर स्ट्रीट 160 दो कलर्स (स्पाइसी रेड और ब्लैक) में उपलब्ध है। नई अवेंजर स्ट्रीट 160 की स्टाइलिंग अवेंजर बाइक के अन्य स्ट्रीट मॉडल्स (अवेंजर 150 और 180) की तरह ही है। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ रोडस्टर हेडलैम्प, ब्लैक इंजन और आरामदायक राइडिंग पोजिशन मिलेगी। बाइक में नए ग्राफिक्स, ब्लैक अलॉय वील्ज और रबर फिनिश रियर ग्रैब रेल दिया गया है। अवेंजर स्ट्रीट 160 क्रूजर बाइक में 160.4 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 14.7 बीएचपी का पावर और 13.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका पावर अवेंजर 150 से ज्यादा और अवेंजर 180 से मिलता-जुलता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके फ्रंट में टेलेस्पोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट में 220 एमएम सिंगल डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है। बाइक में सिंगल चैनल एबीएस है, जो फ्रंट वील में दिया गया है। अब यह नई बाइक अवेंजर सीरीज की सबसे सस्ती बाइक है। मार्केट में इसकी टक्कर क्रूजर बाइक सुजुकी इंट्रूडर 155 से होगी, जिसे हाल में सुजुकी ने अपडेट किया है। हालांकि, कीमत के मामले में नई अवेंजर सुजुकी की इंट्रूडर से काफी सस्ती है। इंट्रूडर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.01 लाख रुपये है।
विपिन 13 मई 2019