ग्वालियर ।भगवान श्री परशुराम का चल समारोह १९ मई को शाम ६ बजे अचलेश्वर महादेव मंदिर से निकाला जाएगा। चल समारोह घोड़ा चौक, गिर्राज जी मंदिर, पाटनकर बाजार, दौलतगंज होता हुआ महाराज बाड़ा पहुंचेगा। कलश यात्रा में महिलाएं २५१ कलश सिर पर रखकर सबसे आगे चलेंगी। महाराज बाड़ा पर भगवान परशुराम का अस्थाई मंदिर बनाया जाएगा। चल समारोह के महाराज बाड़ा पहुंचने के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान परशुराम का पूजन किया जाएगा। चल समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार शाम ५ बजे सनातन धर्म मंदिर में स्थित राधा कुटीर में बैठक होगी।
राजेश शर्मा / १३ मई २०१९