बिहार में बस पलटने से पांच की मौत , कई अन्य घायल

सीवान 13 मई (वार्ता) बिहार में सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आज एक निजी बस के पलट जाने से पांच यात्रियों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गोपालगंज से सीवान आ रही एक निजी बस अमलौरी बी.एड. कॉलेज के निकट अनियंत्रित होकर पलट गयी । इस दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये। घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। 

सूत्रों ने बताया कि घायलों में कुछ की स्थिति चिंताजनक बनी हुयी है। दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया ।पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी चिकित्सकों की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर कैंप कर रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

उमेश

वार्ता