अमेरिकी बाजार टूटे


न्यूयार्क । चीन के साथ जारी ट्रेड वॉर से अमेरिकी बाजारों में गिरावट आई है। कारोबार में डाओ जोंस में 617 अंकों की गिरावट देखने को मिली जबकि नैस्डेक 3.4 फीसदी टूटकर बंद हुआ। डाओ में जनवरी के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। नैस्डैक में भी कल इस साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। यूरोपीय बाजार भी 1.5 फीसदी तक गिरे हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि 325 अरब डॉलर के चीनी उत्पादन पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। चीन को चेतावनी देते हुए ट्रंप ने कहा है कि ट्रेड डील नहीं होने से चीन को ही नुकसान होगा। चीन में माल महंगा होगा, कंपनियां चीन से निकलेंगी। उन्होंने ये भी कहा कि ट्रेड डील होने वाली थी लेकिन चीन पीछे हट गया। इसके साथ ही अमेरिका ने चीन के पलटवार से बचने की तैयारी भी शुरू कर दी है। चीन के ड्यूटी बढ़ाने के फैसले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि सबसे ज्यादा चीन अमेरिकी किसानों को ही निशाना बनाएगा। ऐसे में अमेरिकी किसानों को 15 अरब डॉलर मदद के तौर पर दिए जाएंगे।
गिरजा/14मई