‘जात ना पूछो प्रेम की‘

भारत की जाति व्यवस्था की पृष्ठभूमि पर बनी आकर्षक प्रेम कहानी से ‘सैराट’ ने इतिहास रच दिया और चारों ओर हलचल मचा दी। कॉमर्शियल रूप में सफल मानी गयी बॉलीवुड की ‘धड़क‘ ने बड़े परदे पर फिर वही जादू चलाया।

एंड टीवी नये रोमांटिक ड्रामा ‘जात ना पूछो प्रेम की‘ के रूप में पहली बार इस फॉर्मेट में ‘सैराट‘ और ‘धड़क’ का रूपांतरण प्रस्तुत कर रहा है।

उत्तरप्रदेश के गाजीपुर की ग्रामीण पृष्ठभूमि को प्रस्तुत कर रहा, यह शो एक युवा जोड़ी की दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी लेकर आया है। यह कहानी अपने इस खूबसूरत रिश्ते में जहर घोलते, जातिवाद के खिलाफ उन दोनों के संघर्ष की कहानी कहता है। सदियों पुरानी कड़वी सच्चाई को सामने लेकर आया यह शो प्यार की खातिर उनके संघर्षों और त्याग पर भी फोकस करता है। दलित लड़के बादल का लीड किरदार, निभायेंगे टेलीविजन एक्टर किंशुक वैद्य, वहीं काबिल अभिनेत्री प्रणाली सुरेश राठौर अमीर ब्राह्मण लड़की सुमन की भूमिका में नज़र आयेंगी। वह किंशुक के अपोजिट होंगी। अपने नेगेटिव अवतार की तरफ रुख करते हुए, टेलीविजन एक्टर साई बल्लाल, सुमन के पिता की भूमिका में होंगे जोकि अलग-अलग जातियों में प्यार पर पाबंदी लगाते हैं।